आयोजित वार्ता को लेकर मोर्चा ने की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 14 जुलाई को सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) के साथ नियोजन एवं मुआवजा को लेकर होने वाली वार्ता को लेकर 7 जुलाई को रैयत विस्थापित मोर्चा शाखा जारंगडीह की एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा फुटबॉल मैदान में (Kathara Football Ground) आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के शाखा अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने की।

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित रैयतों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने कहा कि रैयत विस्थापित मोर्चा के चिर प्रतीक्षित मांग भूमि के बदले नियोजन तथा मुआवजा को लेकर आगामी 14 जुलाई को सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची के जीएम एलएंडआर शंकर झा के साथ वार्ता होना है, जिसमें रैयतो को अपनी मांगों को मजबूती के साथ रखना है।

इसके लिए हमें रणनीति बनाने की जरूरत है, ताकि कागजी तौर के अलावे अपनी एकता को दर्शाया जा सके। तभी प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार करते हुए उचित निर्णय ले सकेगी, अन्यथा प्रबंधन की टालमटोल नीति के कारण अब तक लंबित मामला पुनः कहीं उसी मार्ग पर ना चल जाए।

उन्होंने कहा कि आयोजित वार्ता में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा, केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू, मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य आरएंडआर कमेटी मोहम्मद इकबाल हुसैन अंसारी, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित बैठक में शाखा अध्यक्ष के अलावा शाखा सचिव फीनीराम सोरेन, शाने रजा, बल्लाल अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मोहम्मद शमसुद्दीन, रतन मुर्मू, परमेश्वर हांसदा, मोहम्मद शमशेर अंसारी, मोहम्मद मन्नान अंसारी, रिसालत हुसैन, लालचंद हेंब्रम, अब्दुल जलील, मोहम्मद शोएब इकबाल, दिनेश मांझी, संतोष हांसदा सहित आसपास के 15 गांव के रैयत विस्थापित उपस्थित थे।

 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *