प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी के सेन्ट्रल कॉलोनी मे बीते 3 मई की रात अज्ञात चोरो द्वारा मोबाइल टुल्लू पम्प (Mobile Tulu Pump) की चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना ओपी प्रभारी कॉ दे दी गयी है।
बताते चलें कि, भुक्तभोगियों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर मे सोये थे। इसी बीच चोरी की घटना हुई है। बताया कि जब सुबह उठकर देखा तो घर से मोबाइल और टुल्लू पंप गायब है। बताते चलें कि सेट्रल कॉलोनी निवासी श्रीकांत मौर्य, जुगल किशोर महतो के घर से मोबाइल की चोरी हुई है।
लालजी महली के घर से टुल्लू पंप की चोरी हुई है। सीसीएल (CCL) कर्मी नितेश पाल लहेरी के घर से मोबाईल की चोरी हुई है। चोरी की लिखित सूचना मकोली ओपी प्रभारी अनंत सिंह को दे दी गई है। इस संबंध में ओपी प्रभारी अनंत सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन किया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
463 total views, 1 views today