प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भयंकर बाढ़ से हुई तबाही की समीक्षा के लिए कुर्ला के शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) और विधान परिषद के सदस्य अभिजीत वंजारी ने अलीबाग, सहित रायगढ़ जिला (Raigarh district) के प्रभावित क्षत्रों का दौरा किया।
इस दौरे में जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा किये गये पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की गई। इन दोनों नेताओं ने तीन दिवसीय दौरे में तालिये गांव और महाड़ के पिछड़े वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुलझाने का वादा भी किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष पश्चिमी महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाके भयंकर बाढ़ की चपेत में आ गए थे। इससे भारी तबाही भी हुई थी। तबाही की समीक्षा करने के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के प्रमुख विधायक मंगेश कुडालकर ने महाड़ में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी।
उनके साथ महाराष्ट्र विधान परिषद व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य अभिजीत वंजारी सदस्य ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इन दोनों नेताओं ने महाड तालुका में बाढ़ की चपेत में आकर जान गवाने वालों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा नेताओं ने जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर पेन अनुमंडल पदाधिकारी विट्ठल इनामदार, महाड़ अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती प्रतिमा पुदलवाड़ और तलिये की पूर्व सरपंच आदि मौजूद थे।
474 total views, 1 views today