फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह ने 28 जनवरी को विभिन्न ग्रामीण हलको में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधायक समर्थक उपस्थित थे।
बेरमो विधायक सिंह ने जरीडीह प्रखंड के हद में जैना पंचायत में रामानुज तिवारी के घर से अर्जुन महतो के घर होते हुए रंजीत मिश्रा के घर तक पांच लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। वहीं बांधडीह उत्तरी पंचायत में चार लाख की लागत से जरीडीह रोड से लेकर गौरव के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास, टांड़ बालीडीह पंचायत के इचाकटांड में मुख्य सड़क से लेकर जीवन होरो के घर तक साढ़े तीन लाख की लागत से पीसीसी का शिलान्यास, टांड़ बालीडीह पंचायत में फोरलेन मुख्य सड़क से लेकर सोना राम मांझी टोला लहबरडीह तक चार लाख लागत से पीसीसी पथ निर्माण विधायक मद की योजना राशि से पथ का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्रों में अधूरे विकास कार्य को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। राज्य के वर्तमान महागठबंधन सरकार सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली के क्षेत्र में सुधार एवं युवाओं के रोजगार के प्रति वे कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन एंव कोरोना जैसी महामारी की वजह से विकास की गति में कमी आई थी। अब कोरोना जैसी महामारी से निपटने में झारखंड की महागठबंधन सरकार बहुत हद तक काबू पा लिया है।अब विकास की गति को तेज गति से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बेरमो के जनप्रिय नेता स्व. राजेंद्र बाबू के अधूरे सपने को पूरा करना है। इसी उद्देश्य के साथ अभी मेरा शिलान्यास का कार्यक्रम आगे दो दिन तक बेरमो, जरीडीह के बाद पेटरवार, एवं चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में है। इस मौके पर जरिडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष हरिलाल हांसदा,कांग्रेस बोकारो जिला महासचिव सुबोध कुमार मिश्रा, सनत कुमार मिश्रा, मुरलीधर साव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
591 total views, 1 views today