जल संकट से निपटने के लिए विधायक ने किया डिप बोरींग का शिलान्यास

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaymangal) उर्फ अनूप सिंह ने 6 अप्रैल को एक दिन में दस जगह पर डिप बोरिंग व् सौर ऊर्जा संचालित टंकी निर्माण कार्य शिलापटृ का अनावरण नारीयल फोड़ कर अधार शिला रखी।
जानकारी के अनुसार विधायक सिंह ने समृद्ध जल योजना के अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत स्थित ठाकुर टोला जगदीश सिंह के घर के सामने डिप बोरिंग सौर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। बेलडीह पंचायत ग्राम सुंदरो स्कूल टोला में अर्जुन मांझी के घर के सामने डीप बोरिंग सौर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। गांगजोरी पंचायत तिलैया स्थित रामडीह मंगरु मांझी के घर के सामने डिप बोरिंग सौर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। अरालडीह पंचायत जगासुर स्थित न्यू काली मंदिर के सामने डीप बोरिंग सौर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। अरालडीह पंचायत सिमलडीह स्थित जेहरा स्थल के सामने डीप बोरिंग सोर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित मुस्लिम मोहल्ला निचे टोला जामा मस्जिद के सामने डिप बोरींग सोर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। टांड़ बालीडीह पंचायत स्थित टांड़ बालीडीह मुस्लिम टोला मस्जिद के सामने डिप बोरींग सोर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। जैना पंचायत स्थित राजपूत टोला चैती मंदिर के सामने डिप बोरींग सोर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण। तांतरी उत्तरी पंचायत मंडल दास टोला शिबू रविदास के घर के सामने डिप बोरींग सोर ऊर्जा संचालित टंकी निर्माण। तांतरी उत्तरी पंचायत स्थित समरेश लाइट के बगल मिथिलेश सिंह के घर के सामने डिप बोरींग सोर ऊर्जा संचालित टंकी का निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना मानव सहित पशु पक्षी बेहाल हो जाते हैं। इन क्षेत्रों में डीप बोरिंग एवं सोलर युक्त पानी टंकी निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए गर्मी के दिनों में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास योजनाओं को उतारा जा रहा है। विधायक सिंह ने कहा कि सुबे के हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेसी एवं राजद कार्यकर्ताओं के राय मशवरा एवं परामर्श पर प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि महागठबंधन की एकता गरिमा बरकरार रहे। मौके पर जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार, मुरलीधर साव, निरंजन मिश्रा, विनोद कुमार महतो, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।

 334 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *