अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर में 23 नवंबर को घाघरा साइंस कॉलेज के स्नातक स्तरीय नए भवन का विधिवत उद्धघाटन स्थानीय भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया।
मौके पर बगोदर सरिया अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार, थाना प्रभारी सरोज कुमार चौधरी, सरिया कॉलेज के सचिव राजेश जैन, घाघरा साइंस कॉलेज सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, अध्यक्ष टेकोचन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष भूषण प्रसाद, घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव, सरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, सरिया के पूर्व उप प्रमुख कुमुद जैन, आदि।
वरिष्ठ बुद्धिजीवी निजामउद्दीन अंसारी, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पूनम महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, भाकपा माले जिला सचिव पूरन महतो, माले वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिनेश साहू, बगोदर पश्चिमी मुखिया लक्ष्मण महतो, डॉ शशिभूषण यादव आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम (Program) की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया। तत्पश्चात विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Kumar Singh) ने उक्त समारोह को दीप प्रज्ज्वलित कर तथा शिलापट्ट को अनावरित कर उदघाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते बगोदर के विधायक सिंह ने कहा कि वर्ष 2006 में घाघरा गांव के प्रबुद्ध जमीन दाताओं के सहयोग से तथा बगोदर बाजार और आसपास के इलाके के शिक्षा प्रेमी आम और खास लोगों के सहयोग से सर्वप्रथम घाघरा इंटर कॉलेज की स्थापना हुई। अपने स्थापना काल से ही सीमित संसाधनों के बाबजूद भी इंटर कॉलेज लागातर आगे बढ़ रहा है।
यही वजह है कि आज यहां बगोदर और आस पास के हज़ारो छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके लिए विधायक सिंह ने जमीन दाताओं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का खासकर धन्यवाद और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले ग्रामीण इलाकों के बच्चियों को इंटर और डिग्री की पढ़ाई के लिए सोचना पड़ता था।
अब डिग्री कॉलेज की प्रस्वीकृति और भवन हो जाने से इलाके के हज़ारो छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नही होगी। अब वे यहां से हीं बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। मौके पर उन्होंने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) कंपनी के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने सीएसआर (CSR) के तहत तीन कमरों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने को अनुसंशित किया।
उन्होंने कहा कि लगातार कोशिश से पूर्व निर्मित और जीर्ण शीर्ण छात्रावास का सौंदर्यीकरण अब हो रहा है। आनेवाले दिनों में इंडोर स्टेडियम का भी कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने आनेवाले दिनों में डिग्री की छात्राओं के लिए एक और कॉलेज बस मुहैया हो जाने की बात कही, क्योंकि अभी चालित पांच बसें कम पड़ रही है।
211 total views, 1 views today