संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। हैरत अंगेज कारनामे चाहे वह स्पोर्ट्स से जुड़े विषय क्यूं न हो, देश के विभिन्न प्रदेशों में होते रहे हैं। वैसा ही एक वाकया 4 अप्रैल को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के चिर परिचित स्थल रामाशीष चौक पर हुआ। सैकड़ों की संख्या में वहां महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन (MLA Doctor Mukesh Roshan) के समर्थक भी जमे रहे। सिर्फ यह देखने के लिए कि आखिर यह शख्स जिसका नाम रंजन बताया गया है वह कैसे एक इंसान शरीर की शक्तियों की बदौलत दांतों से सड़क पर ट्रक खिंचेगा। स्थानीय लोग भी काफी संख्या में जुटे रहे।
चूंकि हाजीपुर का रामाशीष चौक पर हमेशा वाहनों के हार्न आदि का शोर इतना रहता है कि उस आवाज में यात्रियों को जो वहां से बस आदि वाहन से अपनी मंजिल की तरफ जाते हैं, उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा था कि आखिर क्या खेल होने वाला है यहां।सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। रंजन जिसने यह बताया कि उसे वर्तमान गृह राज्य मंत्री भी सम्मानित पूर्व में सम्मानित कर चुके हैं। 25 वर्ष के उस युवा एथलीट ने वाकयी में जब ट्रक को दांत से खींच लिया और कुछ दूर तक सड़क पर उसे सरकाया। कई मीटर्स तक की दूरी ट्रक ने रंजन के इंजन से तय किया न कि ट्रक के इंजन से। यह एक हैरत आंगेज कारनामा ही कहा जाएगा। एथलीट रंजन जो अभी 25 वर्ष का एक युवा है वह बेहद ही सादे स्वभाव का एक मिलनसार व्यक्ति है। फिर जब उसने यातायात कार्यालय के ठीक सामने ट्रक को खींचा तो सभी हैरत में पड़ गए। भीड़ में शामिल लोगों के साथ साथ दर्शकों कि भीड़ में मौजूद महुआ विधायक डॉ रौशन भी अपने जज्बे को काबू नहीं कर सके और एथलीट जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल बताया गया,जो वेट लिफ्टिंग में भी एक सौ दस किलो तक के जीत का सफर कर चुका है, उसे विधायक ने पब्लिक के बीच उसी क्षण सम्मानित किया। साथ ही एक जनप्रतिनिधि से जो अपेक्षाएं रहा करती है उसे सबके समक्ष पूरा करते दिखे। फूल मालाओं से विधायक ने उस युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया। तालियों की गड़गड़ाहट से इस दौरान गूंजता रहा आयोजन स्थल।
हालांकि चंद मिनटों में ही आयोजन समाप्त इसलिए कर दिया गया ताकि यातायात से जुड़ी किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, क्योंकि रामाशीष चौक हाजीपुर शहर का व्यस्ततम चौक है।
347 total views, 1 views today