पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर रथ करेगी सैनेटाइजेशन का कार्य
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) सह अंचल कार्यालय के समक्ष 29 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर गोमियां विधायक, प्रखंड प्रमुख समेत अन्य ने सैनिटाइजर रथ को रवाना किया। यह रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों, सड़कों-मोहल्लों आदि में पूरे कोरोना काल में सैनेटाइजेशन का कार्य करेगी। इसकी निगरानी स्वयं प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी करेगें।
मौके पर माननीय विधायक, प्रखंड प्रमुख आदि ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में सैनेटाइजेशन का निर्णय लिया गया है। सैनिटाइजेशन रथ जरूरत के अनुसार प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का कार्य करेगी।
मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया (Shelendra Kumar Chourasiya), अंचलाधिकारी ब्रजेश सिन्हा, प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा सहित प्रखंड कार्यालय, अस्पताल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
316 total views, 1 views today