सीएम का आगमन पर कवरेज को पहुंचे पत्रकारों के साथ बदसलूकी

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। ऐतिहासिक वैशाली में बुद्ध सम्यक स्मृति संग्रहालय निर्माणाधीन है। उसी के अवलोकन को 16 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंचे। वे वहां भ्रमण कर स्थल पर निर्माण कार्य का अवलोकन किया।

उनके आगमन से ठीक पहले वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों की एक टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी की बात सामने आई है। महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र पंजियार पर मीडियाकर्मियों ने आक्रोश प्रगट किया है। कई अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से संबंधित पत्रकारों के साथ बदसलूकी का मामला आया है।

जिसके तहत यह जानकारी चर्चा में आई है कि जब सम्बन्धित पत्रकार वहां सीएम के कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। फिर उनके साथ अमर्यादित बहस भी की गई। सुरक्षाकर्मियों पर भी यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भी बदसलूकी की।

मामले को लेकर महनार के उक्त पुलिस अधिकारी से बात नही हो सकी है। इधर स्थानीय मीडियाकर्मियों के बीच घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। कई ने तो अपना आक्रोश भी जताया है और घटना की तीव्र भर्त्सना भी की है।

उधर जब यह जानकारी शिकायत के रूप में कार्यक्रम स्थल पर अवलोकन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार तक पहुंची तो उन्होंने मामले में विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर मीडियाकर्मियों का आक्रोश कुछ कम हुआ।

मालूम हो कि वैशाली जिले की यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर ऐसे विवाद पुलिस और पत्रकारों के बीच हो ही जाते हैं। फिर भी दोनों पक्षों के कुछ बेहतर छवि वाले सदस्यों की वजह से बात आगे नहीं बढ़ती और सिस्टम का काम चलता रहता है।

कुछ जानकार लोगों का यह भी कहना है कि यह स्थिति बेहतर माहौल की श्रेणी में नही कहा जा सकता,जहां सिस्टम के दो अंग ही परस्पर उलझ जाते।

 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *