रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत टोला किताटांड़, महलीजरा एवं अरजुवा पंचायत में अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत मांझी हाउस निर्माण कार्य का 9 फरवरी को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास राज्य के पेयजल स्वच्छता, उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया।
इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां भवन निर्माण होने से आदिवासी के कई तरह के समाजिक कार्यो व महिला समूहों के बैठक करने सहित कई तरह के आयोजनों में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया। मौके पर् झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, मुखिया उर्मिला देवी, पूर्व मुखिया गुलाब चंद मांझी, मनोज टुडू, साहेब राम मांझी, रामकिशोर ठाकुर, राजेश महतो, चरण टुडू आदि मौजूद थे।
32 total views, 32 views today