अनिल खिरवाल लौह अयस्क स्टॉकिंग यार्ड में माइनिंग विभाग का छापा

मामला बांधबुरु स्थित आयरन ओर माइंस से मात्रा से अधिक लौह अयस्क उठाव से जुड़ा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (पश्चिमी सिंहभूम)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में नोवामुंडी डीवीसी निकट बांधबुरु स्थित बालाजी आयरन ओर माइंस संचालक अनिल ख़िरवाल के दो अलग-अलग लौह अयस्क भंडारण किये गये ठिकाने पर छापेमारी की गई।

जिले के खनन विभाग से पहुंचे माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा (Mining Inspector Rajesh Hansda) व कर्मचारी प्रशांत प्रधान की दो सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले नोवामुंडी बस्ती पिनाकल ट्रेडर्स के लौह अयस्क भंडारण स्थल का निरीक्षण किये।

जानकारी के अनुसार टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान लौह अयस्क व लंप का जायजा लिया गया। इस अवसर पर माइनिंग विभाग के खदान प्रबंधक परशुराम प्रधान ने खदान से लौह अयस्क उठाव, डिस्पैच और स्टॉक रजिस्टर को दिखाए।

उन्होंने रजिस्टर का भौतिक सत्यापन के बाद अद्यतन किये। विभागीय अधिकारियों ने लैब में जांच कर ग्रेडिंग के लिये पॉलिथिन में लौह अयस्क लेकर चले गये।

पूछताछ करने पर बताया गया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बांधबुरु स्थित आयरन ओर माइंस से उठाए गये लौह अयस्क भंडारण स्थल को जांच के लिये पहुंचे है। फिलहाल यहां से बोकना स्थित लौह अयस्क भंडारण स्थल का जांच किया जायगा।जांच की सारी रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अनिल ख़िरवाल का लौह अयस्क खदान नोवामुंडी प्रखंड के डीबीसी (DBC) निकट स्थित बांधबुरु में बालाजी आयरन ओर माइंस के नाम से चलता है। खदान से लौह पत्थर खनन से लेकर इसकी ढुलाई के लिये 30 अप्रैल तक लीज मिली थी।

इसके पहले इन्हें महीने में करीब 75 हजार मैट्रिक टन लौह अयस्क ढुलाई की स्वीकृति मिली थी। इन पर खनन लीज अवधि खत्म होने के पहले पिनकल ट्रेडर्स स्टॉकिंग यार्ड जो चारदीवारी के भीतर और बाहर में स्वीकृति की मात्रा से अधिक लौह अयस्क भंडारण की है।

बोकना स्थित राजश्री मिनरल स्टॉकिंग यार्ड में भी खदान से अधिक खनन कर स्टॉक करने की शिकायत है। खनन स्थल के आलावा दूसरे जगह से भी माईंस उठाव का आरोप था। खदान प्रबंधन को प्रत्येक महीने 6.6 मैट्रिक टन लौह अयस्क खनन करना था।

जानकारी के अनुसार खदान से भेजे गये लौह अयस्क स्टॉकिंग यार्ड से संबधित सारे कागजात मौजूद है। खदान की 30 अप्रैल को लीज अवधि खत्म हो चुकी है। खदान से उठाकर पिनाकल ट्रेडर्स स्टॉकिंग यार्ड में रखे गए लौह अयस्क से संबंधित फाईंस व लंप के कागजात भी उपलब्ध है-परशुराम प्रधान, बालाजी आयरन ओर माइंस प्रबंधक।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *