प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सहारा इंडिया के वरिष्ठ एवं रीजनल सलाहकार वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 3 मार्च को एक समीक्षा बैठक उनके निवास स्थान पर हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीम प्रमोशन एवं इनकम विधि से संबंधित रहा।
बैठक में सहारा के निवेशकों को पूरा ध्यान रखते हुए सभी ने चर्चा परिचर्चा किया की मार्च 2022 माह को ऐतिहासिक माह बनाने हेतु अपने अपने सुझाव को रखते हुए सेल्फ एवं टीम ट्रेडिशनल तथा टीसीसी की वृद्धि कैसे की जाए।
इस पर विशेष प्रकाश डालते हुए मुख्य बिंदुओं एवं टिप्सों पर विशेष चर्चा परिचर्चा की गई। उपस्थित सभी निवेशकों ने स्वयं एवं टीम की सामूहिक प्रयास से इस प्रमोशन मंथ को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संतोष कुमार नायक, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, मंटू लाल यादव, विनोद महतो, महेश यादव आदि उपस्थित थे।
908 total views, 1 views today