शिविर में योजनाओं के लाभुकों को मिला प्रमाण पत्र, व्हील व् ट्राईसाइकिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में 26 मार्च को नालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के आदेशानुसार मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सिविल जज, मुंसफ मजिस्ट्रेट, पैनल अधिवक्ता के अलावा बेरमो के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे। यहां लाभुकों के बीच विकलांगता प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर वितरित किया गया। वहीं अन्न प्रासन्न तथा गोद भराई की रस्म अदायगी की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए सिविल जज राजेश कुमार ने कहा कि खासकर महिलाओं को न्यायालय द्वारा कानूनी सहायता देना आज जरूरी है, ताकि समाज में उनके साथ होने वाले अन्याय को रोका जा सके। उन्होंने बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न आदि पर रोक लगाने के लिए महिलाओं को जागरूक होने की बात कही।
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ मजिस्ट्रेट श्वेता सोनी ने महिलाओं एवं बच्चों को कानून से संबंधित जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा नियम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल शिक्षा, बाल श्रम अधिनियम, महिला उत्पीड़न आदि विषयों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय द्वारा कुल 8 विभागों से संबंधित स्टॉल लगाया गया था, जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा विभाग, पोषण विभाग, कृषि एवं पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग आदि शामिल है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के दो, भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तीन, सावित्रीबाई फूले योजना के दस, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दो, पीएमएवाई के पांच, वृद्धा पेंशन के दो, निराश्रित पेंशन के दो, दिव्यांग पेंशन के दो लाभुकों को प्रमाण पत्र तथा चेक सौंपा गया। वहीं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत संजन कुमारी का गोद भराई किया गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नया रोड फुसरो निवासी चंद्रकांता तथा बाजार टांड गोविंदपुर निवासी मुस्कान कुमारी को चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री निराश्रित सम्मान पेंशन योजना के तहत बेरमो दक्षिणी पंचायत के प्रतिमा देवी तथा परमेश्वरी कुमारी, आदि।
स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन पेंशन योजना के तहत गोविंदपुर पंचायत के समीर पाल तथा स्वीटी कुमारी, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जरिडीह पश्चिमी पंचायत के मोहम्मद यूनुस अंसारी तथा विनोद साहू को लाभान्वित किया गया।
वहीं मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर फुसरो के तृतीय वर्ग के छात्र गणेश डे, चतुर्थ वर्ग के छात्र अरविंद दत्ता, दामिनी कुमारी, षष्ठम वर्ग के छात्र गोलू चंद्र डे, सप्तम वर्ग के छात्र शिवम दत्ता व् लक्ष्मी कुमारी तथा अष्टम वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने स्कूल बैग व शिक्षण कीट दिया।
कार्यक्रम में सात लाभुकों के बीच व्हील चेयर तथा तीन लाभुकों को ट्राई साइकिल दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी द्वारा किया गया, जबकि शिविर की अध्यक्षता बेरमो सीओ तथा संचालन प्रखंड कर्मी अनामिका कुमारी ने किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, संतोष महतो आदि उपस्थित थे। शिविर के सफल संचालन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के को-ऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार, जल सहिया तुषा देवी, सीता देवी, रीना देवी, अर्चना बोस, मेरी मार्था, आदि।
शिक्षा विभाग से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल प्रकाश, प्रखंड साधनसेवी आदित्य चौधरी, एमडीएम ऑपरेटर रविंद्र नोनिया, संसाधन शिक्षक रंजीत कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर सष्मिता सिंह, पोषण विभाग से आरती कुमारी, लीला देवी, गौरी देवी, चंदा देवी, शर्मिला देवी, गीता देवी, पावना देवी, आदि।
सरिता देवी, शांति देवी, कृषि एवं पशुपालन विभाग से बीटीएम स्वतंत्र प्रकाश गौतम, एटीएम अनिल कुमार भोक्ता, पशुपालन विभाग के डॉ अजय कुमार, एआई टेक्नीशियन हेमंत कुमार, स्वास्थ्य विभाग से ईशा खलखो, शाईना परवीन, आरती कुमारी, राजकुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, बंटी मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
230 total views, 1 views today