प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 8 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Circle Officer Anant Kumar) की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें कोरोना की व्याप्त लहर को देखते हुए केवल झंडोत्तोलन का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम (Flag hoisting Program) पूर्व के समयानुसार तेनुघाट के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में किया जाएगा। अनुमंडलीय प्रशासन की ओर से स्थानीय चिल्ड्रन पार्क मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सादगी से किया जाएगा।
राजकीय समारोह में भीड़ ज्यादा ना हो इस पर विचार विमर्श किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, झांकी, प्रदर्शन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, उप कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, आदि।
गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
217 total views, 2 views today