सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सांसद आवास में आगामी 18 और 19 मार्च को धनबाद जिला के हद में जियालगोरा स्टेडियम डीगवाडीह में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर 11 मार्च को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक बोकारो नगर के सेक्टर वन सी स्थित सांसद आवास में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि इस आयोजन में साइकलिंग, कुश्ती, वालीबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, एथेलेटिक्स, बुशु, कबड्डी, योगासन जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अंतिम दिन फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करेंगे।

आयोजन में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को हर तरह की व्यवस्था की जाएगी। इस आयोजन में कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। यह कार्यक्रम पूरे देश में सभी लोक सभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है।

बैठक में मुख्य रूप से बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव, मानस प्रसून्न, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, अंबिका ख्वास, जयदेव राय, कमलेश राय, मुकुल ओझा, मृत्युंजय शर्मा, कुमार अमित, भईया आर एन ओझा, वीर भद्र प्रसाद सिंह, विनय आनंद, बिनोद महतो, निमाई महथा, विनय किशोर, बैधनाथ प्रसाद, आदि।

हरीश सिंह, पन्ना लाल कांदू, अनिल सिंह, प्रदीप मांझी, पंकज शेखर, पंचानंद महतो, अशोक शर्मा, राजीव कंठ, प्रगति शंकर, ऋतुरानी सिंह, अर्चना सिंह, विद्या सागर सिंह, गौर रजवार, सुकोमल दास, अशोक कुमार वर्मा, शंकर रजक, मिर्गेंद्र प्रताप सिंह, गोल्डी सिंह, धर्मेंद्र महथा, शेखर चौबे, अजय तिवारी, मोंटी सिंह सहित संचालन एवम् आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

 

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *