ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए 4 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एव कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दूबे की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में बैंक विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एलईओ विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 11 सितंबर को होने राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एन आई एक्ट, मोटरयान दुर्घटना, बैंक विभाग, जमीन संबंधित मामले, समझौता के आधार पर छोटे-मोटे फौजदारी मामले का निष्पादन किया जाएगा।
जिसके लिए मुकदमा के संबंधित दोनों पक्षों को न्यायालय के द्वारा नोटिस (Notice) भेजा जा रहा है, ताकि वह अपने मामलों का निष्पादन न्यायालय में आकर करवा सके। उन्होंने बैंक विभाग, उत्पाद विभाग, एल ई ओ विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग आदि के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में होने वाले निष्पादन के लिए कई तरह के दिशा निर्देश दिए।
जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके। वही कुटुंब न्यायालय दूबे ने भी बताया कि न्यायालय से भी बिजली विभाग सहित अन्य मामलों के निष्पादन के लिए लोगों को नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, ताकि वह अपने मामलों का निष्पादन करा सके।
उन्होंने बताया कि जहां मामले के दोनों पक्षों को निष्पादन के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। जिसके लिए सभी थाना प्रभारी अगर प्रयास करेंगे तो न्यायालय में मामलों का निष्पादन हो सकता है।
बैठक को जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, जज प्रभारी सह मुंसिफ शरत निशीकांत कुजुर ने भी संबोधित किया। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी।
209 total views, 1 views today