प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) मुख्यालय में आगामी 30 जनवरी को झालसा बोकारो जिला की ओर से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर 27 जनवरी को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil kumar) की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें शिविर की सफलता को लेकर बीडीओ ने संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगाए जाएं और स्टॉल में सभी संबंधित विभाग की पूरी जानकारी व सेवाएं उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने इस कार्य में सभी विभागों के कर्मचारियों को जुट जाने को कहा। मौके पर सीआई सुरेश कुमार वर्णवाल, अधिवक्ता सुभाष कटरियार व विनोद कुमार गुप्ता, बीटीएम राजन मिश्रा, धनपत कुमार, मंजू कुमारी, सुनील पासवान, मोहन महतो, सरयू महतो आदि उपस्थित थे।
320 total views, 1 views today