दीनदयाल अंत्योदय योजना को लेकर बैठक

106 अभ्यर्थियों के बीच जॉब कार्ड का वितरण
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चास नगर निगम (Chas municipal corporation) के तत्वधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के वार्षिक लक्ष्यों के संबंध में बैठक की गई। बैठक में विस्तृत रूप से लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक साधन सेवी के साथ बैठक की गई। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी नगर मिशन प्रबंधक एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा मतदाता शपथ लिया गया।
कार्यक्रम में श्रमिक योजना के अंतर्गत चास नगर निगम के विभिन्न वार्डों के 106 अभ्यर्थियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया। साथ ही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा माह जनवरी में स्वीकृत लाभुकों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र राजेश कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के द्वारा चास नगर निगम प्रकोष्ठ में वितरण किया गया।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *