सांसद, विधायकों व् जिप अध्यक्ष की अनुपस्थिति रहा चर्चा का विषय
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला (Bermo District) बनाओ संघर्ष समिति द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित सदस्यो को सम्मानित करने के साथ बेरमो जिला बनाने को लेकर एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में अधिवक्ता संघ भवन तेनुघाट में 10 जुलाई को अयोजित किया गया।
बैठक सह सम्मान समारोह में स्थानीय सांसद, डुमरी विधायक व् राज्य के शिक्षा मंत्री, बेरमो व् गोमियां विधायकों तथा जिप अध्यक्ष की अनुपस्थिति यहां चर्चा का विषय रहा।
बैठक में आगामी 2024 में विधानसभा चुनाव के पूर्व बेरमो अनुमंडल को कैसे जिला का दर्जा मिले इस बारे में जानकारी बैठक के मुख्य अतिथि सह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने दी। मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता संघ हमेशा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर तत्पर और सजग रहा है।
परंतु किसी न किसी कारणों से हमेशा पिछड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि बेरमो को जिला बनाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग और मार्गदर्शन लेंगे। कई बार अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता संघ भवन में विधायकों को भी बुला कर सारी बातें रखा गया था, मगर सफलता नहीं मिली। अब हम सब एक साथ खड़े हैं।
सभी लोग अपने अपने दलगत भावना से हट कर केवल बेरमो को जिला बनाने की ही बात करेंगे। उम्मीद है शीघ्र बेरमो को जिला बनाया जा सकता है। मंच संचालन करते हुए समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि बेरमो अविभाजित बिहार का वर्ष 1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल है।
बेरमो प्रारंभ से ही जिला बनने की सभी आहर्ता को पूरा करने के बावजूद राजनीतिक समर्थन एवं इच्छाशक्ति के अभाव में जिला की घोषणा होने की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि बेरमो को जिला बनाने के बाद कई तरह का विकास कार्य होगा और हमें तन मन धन का प्रयोग कर जिला बनाने का कार्य करना होगा।
जिला बनने से क्षेत्र का विकास होगा और यहां के बेरोजगारों को रोजगार की साधन बढेगा। जिला बनाने की बात कहा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इसका निराकरणहोगा। जिला बनने से रोजगार के साधन खुलेगा और यहां की जन समस्याओं का समाधान भी हो सकता है।
अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो अनुमंडल में कई डिग्री कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा आवासीय कस्तूरबा विद्यालय सहीत कई शिक्षण संस्थान सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय है।
अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में व्यवस्थित भव्य न्यायालय भवन, उपकारा, अनुमंडल अस्पताल, उप कोषागार, कार्यपालक दंडाधिकारी के आवासीय भवन एवं कार्यालय बने हुए हैं। बेरमो अनुमंडल बनने के बाद कई अनुमंडल को जिला का दर्जा दिया गया है, जबकि उससे ज्यादा अहर्ता रखने वाली बेरमो अनुमंडल को अभी तक जिला का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका।
वरीय अधिवक्ता राम बल्लभ महतो ने कहा कि बेरमो हमेशा से ही उपेक्षित रहा है। बेरमो तत्कालीन बिहार का सबसे पुराना अनुमंडल है। यह जिला बनाने की अहर्ता पूरी करता है। इसके बाद भी बेरमो को अभी तक जिला का दर्जा नहीं मिल पाया। बेरमो में कई सीसीएल, थर्मल पावर स्टेशन, डीवीसी हैं।
मगर बेरमो को जिला नहीं बनाया जा रहा है। आज हम सब एक साथ एक मंच पर हैं और हम पूरी तरह प्रयास कर बेरमो को जिला बनाएंगे। तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि बेरमो जिला बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। हमारा लक्ष्य एक ही रहेगा, बेरमो को जिला बनाना है।
जन आंदोलन कर हमें अनुमंडल के सभी जनता तक पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ मिलाना होगा, तभी हम बेरमो को जिला बना सकते हैं। तेनुघाट पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम जल्द इसमें कामयाबी पाएंगे और बेरमो को जिला बनाएंगे। बेरमो से कम आबादी, कम क्षेत्रफल वाले अनुमंडल को जिला का दर्जा मिला।
मगर बेरमो के लिए हमें आंदोलन करने की जरूरत है। तेनुघाट पंचायत की पुर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने कहा कि आज बेरमो जिला बनाने के लिए हमने एक कदम उठाया है। जिसमें काफी लोगों का सहयोग रहा है। बेरमो जिला बनाने की बातें को सरकार तक पहुंचा कर जल्द जिला बनाने का काम किया जाएगा। हम सभी की हार्दिक इच्छा है कि बेरमो जिला बने। जो कार्यक्रम हुआ है वह बेकार नहीं जाएगा। सफलता पाएंगे। चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए भी हम तैयार हैं।
सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के केंद्रीय महासचिव मृणाल कांति देव ने कहा कि राजनीति सेवा है मगर आज लोग इसे मेवा बना रहे हैं। मैं हमेशा से बेरमो को जिला बनाने की मांग उठाता रहा हूं और उठाता रहूंगा। बेरमो को जरूर जिला का दर्जा मिलेगा।
अगर जरूरत पड़ी तो हम आमरण अनशन करेंगे और जेल जाने को भी तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि केवल डॉ तरीके से बेरमो जिला बन सकता है। पहला यहां के सांसद और विधायकों द्वारा केंद्र व् राज्य सरकार से पत्राचार कर अथवा 25 हजार जन समर्थन के साथ जेल भरो अभियान से बेरमो तुरंत जिला बन सकता है।
सभा का संचालन समिती के संयोजक संतोष कुमार नायक, वकील प्रसाद महतो और जिप सदस्य डॉ सुरेन्द्र राज, स्वागत भाषण माला कुमारी, नीलम श्रीवास्तव एवं अजीत कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर पंचानन महतो, नारायण प्रसाद प्रजापति, संतोष पांडेय, मुमताज अंसारी, संतोष श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, शांति देवी, गिरिश मिश्रा, तारामणि देवी, सपना कुमारी, उर्मिला देवी, राजेन्द्र कुमार नायक सहित कई गणमान्य ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित जिप सदस्यों, पंचायतो के सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद व् विधायकों की अनुपस्थिति के संबंध में उपस्थित समाजसेवी कुलदीप प्रजापति ने बताया कि बेरमो को जिला बनाने की मंशा पुरे बेरमो अनुमंडल के एक एक जनता के मन की बात है। इसमें बिना किसी निमंत्रण के ही सांसद विधायक को आना चाहिए था।
प्रजापति के अनुसार कार्यक्रम में (Program According to Prajapati सांसद व् विधायकों की अनुपस्थिति यहां की जनता देख रही है। इसका उत्तर उन्हें चुनाव में जनता देगी। ज्ञात हो कि, कार्यक्रम में उपस्थित तमाम जनों के भोजन की व्यवस्था समाजसेवी कुलदीप प्रजापति द्वारा अपने निजी मद से किया गया था।
412 total views, 1 views today