फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् डोर टू डोर लोगो को खिलाई गई दवा

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों में 11 मार्च को फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (Program) के तहत घर घर जाकर लोगो को डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाया गया।

सेविका, सहिया, सहायिका, वीएलवी एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लोगो को डीईसी की तीन गोलियों के साथ अल्बेंडाजोल का एक टैबलेट घर घर जा खिलाया गया। इसमें प्रदान संस्था के लोगो ने भी दवा खिलाने में सहयोग किया।

इस संबंध में कसमार के सीएचडबल्यू प्रकाश कुमार (CHW Prakash Kumar) ने बताया कि फलेरिया (हाथी पांव) मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। दवा खाकर ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं। इस बीमारी के लिए दवा का सेवन करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इस बीमारी का इंफेक्शन तुरंत नहीं दिखता है।

इसका असर एक से दो दशक बाद होता है। तब तक इसका उपचार लगभग संभव नहीं होता है। इसलिए ऐहतियातन सभी को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए।

मौके पर प्रदान की बीपीएम स्वेता सिन्हा, सीएचडब्ल्यू प्रकाश कुमार, सहिया कुसुम देवी, सुमंति, नीरा, सेविका दीपवाला देवी, शांति, राज कुमारी, वीएलवी पूजा कुमारी, मनसमूनी, रीना, सरिता, सावित्री आदि उपस्थित थे।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *