धनबाद के कलाकारों द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति से झूमते रहे श्रद्धालू भक्त जन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में काली पूजा समिति जारंगडीह के तत्वावधान में बीते 28 अक्टूबर की देर रात स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में माता जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में सुदेश एंड पार्टी माता जागरण ग्रुप धनबाद के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
आयोजित जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ शिव मंदिर प्रांगण से पुरोहित प्रकाश पांडेय द्वारा पूजा अर्चना के साथ ज्योत जलाकर यजमान सोनू श्रीवास्तव, रविशंकर दूबे, अनिल साव, वीरेंद्र ठाकुर, मानसी, नंदनी आदि द्वारा मंच तक लाया गया।
मौके पर उपस्थित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने रात भर समा बांधे रखा। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर गायक मोहन पंडित, गायिका श्वेता सिंह तथा सुरभि सिंह भोजपुरिया आदि कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जागरण को सफल बनाने में सुदेश एंड पार्टी माता जागरण ग्रुप धनबाद के पैड पर सुदेश कुमार, ऑर्गन पर राजेश कुमार, नाल पर संदीप कुमार आदि की भूमिका अहम रही।
इस अवसर पर जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी, वार्ड सदस्य कंचन देवी, मो. इरशाद, टिंकू पंडित, सौरभ दूबे, अजय चौहान, रविशंकर दूबे, भीमा सिंह, धीरज कुमार, बीरेंद्र ठाकुर, कृष्णा, सौरभ गुप्ता, चंदन गुप्ता, विकास कुमार सिंह, सन्टी गुप्ता सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
331 total views, 2 views today