सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर के ऊपर 23 नवम्बर की अहले सुबह लगभग 8.10 बजे एक हेलीकॉप्टर के मंडराने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
हालांकि, हेलीकॉप्टर की गतिविधियां सारंडा जंगल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से निरंतर देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सारंडा स्थित छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सल गतिविधियां बढ़ी है। इन नक्सलियों को सारंडा से खदेड़ने हेतु बीते दिनों पुलिस व सीआरपीएफ ने ऑपरेशन भी चलाया था।
पुलिस के उच्च अधिकारी किरीबुरु स्थित सीआरपीएफ कैम्प में बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति भी बनाये थे। क्षेत्र के रहिवासी इस बात का चर्चा कर रहे हैं कि शायद इस हेलिकॉप्टर के माध्यम से सारंडा में शरण लिये नक्सलियों की गतिविधियां या दस्ता के ठहरने वाले स्थानों की जानकारी आसमान से ली जा रही है।
218 total views, 1 views today