एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध कोलियरी कर्मचारी संघ की एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 22 मार्च को कथारा वाशरी शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मो. फिरोज अहमद ने की।
आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएमपीएफ (CMPF) में 72767 करोड़ रुपये के घोटाले के विरोध में आगामी 24 मार्च को पूरे कोल इंडिया के सीएमपीएफ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने एवं दो दिन की होने वाली हड़ताल में भामसं के द्वारा शामिल नहीं होने से संबंधित बातें कही गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए सीसीएल सीकेएस केन्द्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल ने कोल इंडिया प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि सीएमपीएफ को ऑनलाइन किया जाए, जिससे सभी मजदूरों को जमा और निकासी के साथ साथ अपना लाभ स्पष्ट दिखे। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत माहतो ने कहा कि आगामी 28 एवं 29 मार्च को दो दिनों की होने वाली हड़ताल मात्र एक राजनीति है।
इससे कोयला मजदूरों और कामगारों का कोई लाभ नहीं है। अतः भामसं उस हड़ताल में शामिल नहीं होगा। कथारा वाशरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर ने कहा कि कोल इंडिया के समस्त कामगार जो वेतन समझौता 10 की अवधि में सेवा निवृत्त हुए हैं। ऐसे सभी कामगारों को वेतन समझौता 10 के वेतनमान से रिवाइज पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए।
मौके पर उपरोक्त के अलावे शुकर गोप, संकू राम, प्रदीप मोदक, विजय हरि, राम शेखर, मनोज सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे। बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे मो. फिरोज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
195 total views, 1 views today