धारावी के विकास में बाधा बनेंगे दलाल और भ्रष्ट अधिकारी
प्रहरी संवददाता/मुंबई। विभिन्न कारणों से चर्चाओं में रहे मनपा का जी नार्थ इन दिनों फर्जी फोटो पास (Fake photo pass) बनाने के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। इस वार्ड में 12 से 15 लाख में फोटो पास आसानी से बनता है, इसके लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं।
चूंकि धारावी के विकास का रास्ता लगभग साफ होता जा रहा है। विकास की राह पर चल पड़े धारावी का एक हिस्सा म्हाडा द्वारा विकसित किया जाना है। इसे लेकर मनपा जी नार्थ (Manpa G North) के लोगों में दस्तावेज बनवाने की होड़ मची है।
इसे देखते हुए दलालों द्वारा जैसा ग्राहक वैसी पुड़ी भी बांधी जा रही है। इनमें कुछ अधिकारियों सहित दो दलालों का नाम सामने आया है। लेकिन पुष्टि नहीं होने के कारण इस अंक में उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एशिया महादेश (Asia Continent) की सबसे बड़ी व घनी आबादी वाली झोपड़पट्टी धारावी के विकास का रास्ता अब साफ होता जा रहा है। धारावी पुर्नवसन प्राधिकरण (डीआरपी) के तहत इस क्षेत्र का विकास होना है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धारावी को कुल चार खंडों में विकसित किया जाएगा।
इसका तीन हिस्सा फिलहाल मनपा के पास है जब कि एक हिस्सा म्हाडा (Mhada) को दिया गया है। 26 जुलाई 2005 के पहले से विकास की राह देख रहे धारावीकरों के लिए अच्छी खबर है। बताया जाता है कि 26 जुलाई की भयंकर बाढ़ में यहां के मूल निवासियों के कई दस्तावेज तबाह हो गए।
इसके अलावा उस समय से अब तक लाखों नये लोगों ने धारावी को ही अपना ठिकाना बनाया है। इनमें सबसे अधिक लोग माहिम फाटक परिसर में बसे हैं। इन लोगों के पास वर्ष 1995 या 2000 से पहले के दस्तावेज नहीं हैं।
यह इलाका भी मनपा के जी नार्थ में ही स्थित है। जी नार्थ के सनाउल्लाह कम्पाउंड, जलील कम्पाउंड, नवरंग कम्पाउंड, बनवारी कम्पाउंड और शाकीर कम्पाउंड के लोग अपना पुख्ता दस्तावेज तैयार कराने में जुटे हैं।
चूंकि यही इलाका म्हाडा के हिस्से में आया है। इस इलाके में रहिवासियों से अधिक व्यवसायियों के बड़े – बड़े गाले हैं। लेकिन उनके पास पुख्ता पुरावा नहीं होने के कराण लोगों ने दलालों का सहारा लिया है। सूत्र बताते हैं कि इस क्षेत्र के लोगों का फोटो पास व अन्य दस्तावेज बे-रोक-टोक दलालों के जरिए बनवाया जा रहा है। जो कि आने वाले समय में विकास में बाधा बनेगा।
गौरतलब है कि धारावी परिसर में बिना पूरावे के महज आधार कार्ड व पान कार्ड के आधार पर दर्जनों फोटो पास बन चुके हैं। मनपा के एक अधिकारी ने बताया की फर्जी फोटो पास के विरूद्ध शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन (Shivaji Park Police station) में आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है।
छान बीन से पता चला है कि फर्जी फोटो पास के मामले में तत्कालीन वरिष्ट वसाहत अधिकारी अशोक डी़ कोकाटे व मनपा के अन्य कई अधिकारियों सहित दलालों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। धारावी के समाजसेवकों के अनुसार विकास में रोड़ा डालने वाले दलाल खुलेआम घूम रहे हैं।
बताया तो यह भी जा रहा है कि मौजूदा समय में फोटो पास बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसे में धारावी के माहिम फाटक के स्थित सनाउल्लाह कम्पाउंड से लेकर बनवारी कम्पाउंड के बने फोटो पासों की जांच की जाए तो इस मामले का खुलासा खुद ब खुद हो जाएगा।
1,316 total views, 1 views today