प्रहरी संवाददाता/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के संपन्न मतदान के पश्चात 31 मई को मतगणना के पहले दिन जिला परिषद क्रमांक -22 चास (अनारक्षित महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए मंजूषा कुमारी सिंह विजयी घोषित किये गये। उनकी जीत पर समर्थकोण ने जमकर आतिशबाजी की।
जानकारी के अनुसार मंजूषा कुमारी सिंह ने कुल 6065 मत प्राप्त किये। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूपा देवी ने 4957 मत ही प्राप्त कर सकी। उक्त विजयी प्रत्याशी को बोकारो के निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य चास, चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्ता सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
642 total views, 2 views today