एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 14 महीने से तीनों कृषि कानून को समाप्त करने की मांग को लेकर दिल्ली समेत देश भर में जारी संघर्ष के दौरान पीएम (PM) द्वारा कानून के खात्मे की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) के कार्यकर्ताओं ने 19 नवंबर को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से विजयी जुलूस निकाला। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।
कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जुलूस स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया।
यहां सुखलाल यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार सिंह, अनिल चौधरी, अवधेश राय, अशोक कुमार राय, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, लोकेश राज, मनीष कुमार, सुखदेव सहनी समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक आंदोलन का ऐतिहासिक जीत बताया।
इस अवसर पर प्रो. उमेश कुमार (Professor Umesh Kumar) ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि तीनों कृषि कानून समाप्त करने का प्रधानमंत्री की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि एमएसपी (MSP) की गारंटी, किसानों के हमलावरों की गिरफ्तारी, किसानों पर दर्ज तमाम एफआईआर वापस लेने की घोषणा भी प्रधानमंत्री को करना चाहिए।
माले नेता ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए करीब 8 सौ किसानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए इस जीत का श्रेय शहीद किसानों को दिया। साथ ही आंदोलन के दौरान शहीद तमाम किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की।
282 total views, 2 views today