बेटे की हत्या से गमजदा पिता ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आत्मदाह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना कांड संख्या 260/24 के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले के बैनर तले समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरकारी बस पड़ाव में 13 फरवरी को धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव अनील चौधरी तथा संचालन भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य व् प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
सभा को ऐपवा के नीलम देवी, अधिवक्ता डॉ एसएसए इमाम, समाजसेवी मोईन रजा, भाकपा माले नेता ललन कुमार, मनीषा कुमारी, राजकुमार चौधरी, उपेंद्र राय, उमेश राय, सोनेलाल पासवान, अशोक कुमार, अरूण रजक आदि ने संबोधित करते हुए हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए मृतक मो. अमन के पिता चकनूर रहिवासी महताब आलम ने कहा कि भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार हत्यारे को संरक्षण दे रही है। इसलिए बीते वर्ष 11 दिसंबर 2024 को उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी।आजतक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर हत्यारे को हाईकोर्ट से बेल का मौका दे रही है। अगर अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे सपरिवार एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अनील चौधरी ने कहा कि एक बोतल शराब की झूठी खबर पर भी दौड़े-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचने वाली पुलिस दो महीने से अधिक व्यतीत होने पर भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। भाकपा माले पुलिस को लानत भेजती है। उन्होंने अविलंब ताजपुर थाना कांड संख्या 260/24 एवं कर्पुरीग्राम थाना कांड संख्या 14/25 के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, अन्यथा 16 फरवरी को सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की।
69 total views, 1 views today