एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्वाति हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराधियों- शराब माफियाओं के संरक्षक थाना प्रभारी के निलंबन और आंदोलनकारियों पर दर्ज झूठे मुकदमे की वापसी को लेकर डीएम और एसपी के समक्ष भाकपा माले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन करेगी।
दलित-गरीबों को उजाड़ने की नोटिस को तत्काल वापस ले सरकार। प्रवासी मजदूरों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ करने वाले भाजपाई फेक न्यूज के सरगना मनीष कश्यप सहित पूरे गिरोह पर कारवाई हो। उक्त बातें प्रेस वार्ता में भाकपा माले नेता कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कही।
समस्तीपुर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि उजियारपुर के स्वाति हत्याकांड में इंसाफ का गला घोंटना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा है।
बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मुजरिमों को बचाना और इंसाफ के लिए आंदोलन कर रहे माले कार्यकर्ताओं पर हमला बोलने के लिए थाना परिसर में शराब माफियाओं- अपराधियों की लामबंदी करने जैसी घटना बहुत ही खतरनाक है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा क अपराधियों ने पूर्व विधायिका सह महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मंजू प्रकाश के साथ दुर्व्यवहार पुलिस के उकसावे पर किया। इतनी बड़ी घटना जो राज्यभर में चर्चित हुआ, इसके बावजूद अपराधी संरक्षक थाना प्रभारी को थाना में बनाए रखना प्रशासन का आपराधिक कृत्य है।
कॉ झा ने कहा कि गहरी निद्रा में सोए प्रशासन और सोई सरकार को जगाने के लिए समस्तीपुर से विधानसभा तक आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि माले 10 दिन का अल्टिमेटम प्रशासन को देती है। अगर प्रशासन थाना प्रभारी को नहीं हटाता है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करता है। साथ हीं माले नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस नहीं लेता है तो शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस से आंदोलन नए तेवर में शुरू होगा। आंदोलन आगामी 27 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तक होगी।
उन्होंने कहा कि आंदोलन में माले नेता कॉ अमित कुमार को दो-दो बार मोबाइल से धमकी देने वाले गिरोह पर कार्रवाई की मांग को भी मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के संरक्षण में फेक न्यूज, अफवाह और झूठ का कारोबार चल रहा है।
जिसका शिकार राज्य के लाखों प्रवासी मजदूर हुए हैं। मनीष कश्यप समेत पूरे गिरोह पर कार्रवाई को लेकर भाकपा माले, खेग्रामस और एआईसीसीटीयू की ओर से मुहिम चल रहा है।
कॉ झा ने कहा कि दलित-गरीबों को उजाड़ने और उजाड़ने की नोटिस दिए जाने के खिलाफ राज्यभर में खेग्रामस का आंदोलन चल रहा है। समस्तीपुर में भी ताजपुर के मुर्गियाचक, बहादुरनगर समेत सभी प्रखंडों में सरकारी जमीन, पोखर के भिंडे पर से पुस्तैनी बसे दलित- गरीब- भूमिहीन को उजाड़ा जा रहा है, जबकि पहले बिजली, पानी, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची में नाम, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाकर इन्हें बसाया गया था।
अब बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये, इन्हें उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। इन सवालों को लेकर आगामी 28 मार्च को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन होगा।
रोसड़ा के सफाई कर्मी रामसेवक राम हत्या मामले में दोषी अधिकारियों पर कारबाई नहीं होने, शराब माफिया के खिलाफ संघर्षरत हसनपुर थाना के देवधा निवासी रामसेवक राय को प्रताड़ित करने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने एसपी से कार्रवाई की मांग की।
संवाददाता सम्मेलन में जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, फूलबाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, महावीर पोद्दार, अमित कुमार, जयंत कुमार, अनील चौधरी, राज कुमार चौधरी, खुर्शीद खैर, गंगा पासवान आदि उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today