निजीकरण के बाबजूद भी सुधार नहीं, ताजपुर में भीषण बिजली संकट, होगा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड खासकर बाजार क्षेत्र इन दिनों भीषण विधुत संकट की दौड़ से गुजर रहा है। यहां 24 घंटे में 8-10 घंटे भी निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है।
परिणाम भीषण गर्मी में एक ओर रहिवासी रतजगा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नल जल आपूर्ति समेत तमाम करोबार प्रभावित हो रहा है। उक्त जानकारी भाकपा माले जिला समिति सदस्य सह ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 5 जुलाई को दी।
उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह के अंदर कर्बला पोखर का ट्रांसफार्मर ओभर लोड के कारण दो बार जल गया। गोला रोड का ट्रांसफार्मर (Transformer) जल गया।
मोतीपुर विश्वकर्मा चौक स्थित ट्रांसफार्मर का बुश गला पड़ा है, तो गांधी चौक स्थित ट्रांसफार्मर का ओभर लोड के कारण हमेशा फ्यूज गलता रहता है। या यूं कहें तो बाज़ार क्षेत्र समेत आसपास के शायद ही कोई ट्रांसफार्मर है, जिससे निर्बाध विधुत आपूर्ति हो रहा हो।
उन्होंने बताया कि सिरसिया स्थित पावर ग्रिड से लेकर क्षेत्र भ्रमण पर जाने वाले मानव बल, मिस्त्री का तो धोर अभाव है। साथ ही कार्यालय से लेकर क्षेत्र में कहीं भी जेई या अन्य विधुत अधिकारी को देख नहीं सकते। इसे लेकर किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने जेई को आवेदन देकर विधुत सुधार की मांग किया था, लेकिन विभाग ने इस ओर आशातीत ध्यान नहीं दिया।
विधुत संकट के खिलाफ जारी आंदोलन के नेता सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसे लेकर 5 जुलाई को विभाग के कनीय अभियंता (जेई), अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत जिलाधिकारी को ईमेल एवं वाट्सएप के माध्यम से आवेदन देकर ताजपुर में युद्धस्तर पर विधुत सुधार कर प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे विधुत आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
124 total views, 1 views today