नलजल योजना में आईएसआई मार्का के बजाय घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी राशि की लूट-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महज 18 लाख रूपये के नलजल योजना में लगा टंकी मात्र 2 साल में ही फटने लगा है। रेलिंग आदि टूटने लगा है। जगह- जगह पाईप (Pipe) फटने लगा है। इससे योजना में भारी अनियमितता की पोल खुलना शुरू हो गया है।
समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के दुर्गा स्थान वार्ड-8 के पास स्थित सात निश्चय योजना के अंतर्गत बनाये गये नलजल योजना के मिनार के उपर रखा गया टंकी अचानक फट गया। इससे मिनार का रेलिंग भी टूट गया।
स्थानीय रहिवासियों की शिकायत पर भाकपा माले की जांच टीम में शामिल प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि उक्त टंकी पर आईएसआई मार्का नहीं लगा है। टंकी पर रेनो लिखा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि तय मानक से कम कीमत का टंकी समेत अन्य जलापूर्ति सामग्री लगाकर करीब 18 लाख रूपये की सरकारी राशि लूट ली गई है।
उन्होंने कहा कि ताजपुर प्रखंड के अधिकांश वार्ड में अधिकारी की मिलीभगत से नलजल योजना के सामग्री में घोर अनियमितता बरती गई है। यही वजह है कि कहीं टंकी फट रहा है। कहीं आपूर्ति पाईप फट रहा है।
कहीं टंकी, पाईप लिकेज कर रहा है, तो कहीं जलापूर्ति बंद है माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर माले समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिलकर टंकी फटने समेत घटिया सामान लगाने की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेगी।
379 total views, 1 views today