एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 16 से 25 अक्टूबर तक मधुबनी के जयनगर, दरभंगा तथा समस्तीपुर के विभूतिपुर में बदलो बिहार न्याय यात्रा की सफलता को लेकर 9 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक की गयी।
जिला कमिटी की बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार, फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, आसिफ होदा, अनील चौधरी, उपेंद्र राय, जयंत कुमार, खुर्शीद खैर, गंगा प्रसाद पासवान, राजकुमार पासवान, रंजीत राम, सुनील कुमार, लोकेश राज, रौशन कुमार, फिरोजा बेगम आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड कमिटी की बैठक करने, जनसंपर्क एवं कोष संग्रह अभियान चलाने, पर्चा वितरण एवं पोस्टरिंग करने, यात्रा में बड़ी संख्या में भागीदारी दिलाने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
मौके पर माले जिला सचिव उमेश कुमार ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को मधुबनी के जयनगर से पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा, माले विधायक के दल नेता महबूब आलम आदि की अगुआई में बदलो बिहार न्याय यात्रा शुरू होगा, जो मधुबनी के विभिन्न प्रखंडों से जनसंवाद करते हुए 18 अक्टूबर को दरभंगा में प्रवेश करेगी। यात्रा दरभंगा के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करते हुए 21 अक्टूबर को समस्तीपुर के रामभद्रपुर में प्रवेश करेगी।
यहां से समस्तीपुर मुख्यालय में रात्री विश्राम के बाद 22 अक्टूबर को समस्तीपुर कॉलेज के पास छात्र-युवा जनसंवाद करते हुए मालती- रेवाड़ी ढ़ाला होते हुए उजियारपुर में रात्री विश्राम के पश्चात 23 अक्टूबर को यात्रा विभूतिपुर प्रखंड होते हुए 24 अक्टूबर को पतैलिया पहुंचकर किसान संवाद करेगी।
उन्होंने कहा कि हक- दो वादा निभाओ अभियान के तहत आयोजित इस पदयात्रा में लघु उद्यमी योजना के तहत सरकार द्वारा गरीबों को 2-2 लाख रूपये सहयोग राशि देने, भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सर्वे पूर्व बसावट के आधार पर भूमिहीनों को पर्चा देने, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, पेंशन की राशि 4 हजार रूपए करने समेत अन्य जनहित की मांगों पर गहन रूप से विमर्श चलाकर संघर्ष तेज किया जाएगा।
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने उजियारपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दुष्कर्म में बदलने की पुलिस की कोशिश की निंदा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर तमाम दोषियों को गिरफ्तार करने एवं बढते हत्या-अपराध-दुष्कर्म की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।
66 total views, 1 views today