करोड़पति बनाने के सब्जबाग दिखाने वाले कंपनी के जाल में नहीं फंसे-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर पैक्स में करोड़ों रूपये के गबन की आशंका के खिलाफ जमाकर्ताओं को ब्याज समेत रूपये वापसी को लेकर पैक्स पर 20 नवंबर को आहूत महापंचायत की सफलता को लेकर 19 नवंबर को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आदि।
ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर महतो आदि द्वारा संबंधित क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर रहिवासियों को बड़ी संख्या में भाग लेकर महापंचायत को सफल बनाने का अपील किया गया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जमाकर्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि दलित- गरीब किसान- मजदूर का करोड़ों रूपये ताजपुर पैक्स में एजेंट के माध्यम से जमा किया गया था। पैक्स के लड़खड़ाने की आशंका पर बड़ी संख्या में जमाकर्ता अपने रूपये लेने जाने लगे।
पिछले करीब दो महीने पहले पैक्स में तालाबंद कर अपना घर छोड़कर मैनेजर महेंद्र सिंह अचानक फरार हो गये। इससे जमाकर्ता परेशान हैं। इसकी शिकायत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीणा रानी, डीसीओ, जिलाधिकारी आदि से की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि जमाकर्ताओं को राशि के इंतजार में अपनी बेटी की शादी, जरूरी कार्य टालना पड़ रहा है। माले नेता ने जमाकर्ताओं को जमा राशि वापस दिलाने को हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही है।
170 total views, 1 views today