सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद फ्री बूस्टर डोज पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल अस्पताल में 16 जुलाई से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। बूस्टर डोज को लेकर गुवा सेल अस्पताल में सरकार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान उक्त अस्पताल में बूस्टर डोज फ्री लेने वालों को लंबी लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ा।
उक्त बातें अस्पताल के सीएमओ डॉ विप्लव दास ने बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि सेल की बीएसएल इकाई की तरफ से गुवा खदान के सेलकर्मियों, सेल ऑफिसर, सीआईएसएफ के जवान तथा अन्य रहिवासियों के लिये पूर्व से उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें फ्री में दिया जा रहा है। इसके बाद आगामी 19 जुलाई को गुवा सेल अस्पताल में भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
सीएमओ डॉक्टर दास ने रहिवासियों से अपील किया कि बूस्टर डोज लगवाने के इच्छुक अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल परिसर में आकर नामांकन करा लें, ताकि उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को कुल 50 लोगों को कोविशिल्ड बूस्टर डोज लगाया गया। इस दौरान मौके पर गुवा सेल अस्पताल के डॉक्टर, नर्स तथा अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
220 total views, 1 views today