प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड में माइका उद्योग के जीर्णोद्धार करने का आग्रह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है।
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राज ने 11 मार्च को एक भेंट में कहा कि गिरिडीह तथा कोडरमा जिले का प्रमुख व्यवसाय माइका उद्योग है। सरकार से प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण यह उद्योग बुरी तरह प्रभावित है। इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारी धीरे-धीरे राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों का रुख कर रहे हैं। इससे करोड़ों का व्यापार दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है। इस व्यवसाय से जुड़े हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
राज ने सरकार से माइका उद्योग जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही उच्च स्तरीय समिति बनाकर निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें विशेष रूचि लेकर माइका खासकर ढिबरा को कानूनी रूप से चालू करवाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।
राज ने कहा कि यद्यपि जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया है, परंतु बिना सामूहिक प्रयास के यह कार्य संभव नहीं लग रहा है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दलीय भावना से ऊपर उठकर बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के मजदूर एवं व्यवसाय हित में सर्वदलीय बैठक बुलाकर सरकार पर यथाशीघ्र निर्णय लेने के लिए दबाव बनाने की अपील की है।
राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इस मुहिम के साथ है। जिसमें माइका व्यवसायियों एवं माइका मजदूरों खासकर ढिबरा मजदूरों के समस्या का निवारण हो।
103 total views, 1 views today