ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सीबीएसई (CBSE) के द्वारा बारहवीं एवं दसम की रिजल्ट बीते 22 जुलाई को प्रकाशित किया गया है। जिसमे बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
जानकारी के अनुसार परीक्षा में उक्त विद्यालय से कुल 219 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय की छात्रा खुशी जायसवाल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम के साथ-साथ अपने परिवार तथा गांव का नाम रौशन किया। इनमें से दो विद्यार्थियों को 95 फ़ीसदी एवं 14 विद्यार्थियों को 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए।
छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए 23 जुलाई को विद्यालय प्रांगण में सभी सफल छात्र – छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा नीलम बक्शी, निदेशक नीरज कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य अमर प्रसाद के साथ-साथ शिक्षकों में अभिषेक कुमार खन्ना, सुशील कुमार शर्मा, अनीता प्रसाद नायक, नीरा सहगल, मोहित कालिदास, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, अनंत कुमार सिन्हा, संजय चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
विद्यालय के अध्यक्ष नीलम बक्शी ने सभी परीक्षार्थियों को अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई दी। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को उनके किये मेहनत के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
150 total views, 2 views today