पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ में सांसद, विधायक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा जीएम ग्राउंड (GM Ground) में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 24 नवंबर को ललपनियाँ टाइगर बनाम ब्लैक ईगल टीटीपीएस ललपनिया के बीच खेले गये मैच में ललपनियाँ टाइगर ने ब्लैक ईगल को 2-0 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता एवं उप विजेता टीम को गिरिडीह सांसद तथा गोमियां के विधायक ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि झारखंड में और खासकर कथारा में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीसीएल टूर्नामेंटो के दौरान कथारा क्षेत्र के खेल का ख्याति देखा है।
इधर कुछ वर्षों में इस क्षेत्र से खेल में सीसीएल प्रबंधन की रुचि नही लेने से खेल का विस्तार नही हो पाया है। वे इस क्षेत्र के बच्चों के अंदर खेल को लेकर छिपी प्रतिभा को निखारने में हर संभव प्रयास करेंगे। ताकि खिलाड़ी अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर सके।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा, हरियाली से परिपूर्ण तो है हीं खेल के क्षेत्र में भी यहां के युवाओं के पास प्रतिभाओ की कमी नही है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां के कई खिलाड़ी देश विदेश में अपनी खेल प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र राज्य व् देश का नाम रौशन कर चुके हैं।
उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में कथारा जीएम ग्राउंड स्टेडियम के रूप में तैयार होने जा रहा है। इसके लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को धरातल पर उतारने को लेकर सीसीएल (CCL) के सीएमडी सहित अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों द्वारा प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।
इससे पूर्व गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से दोनों फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बॉल को किक मारकर खेल फाइनल मैच प्रारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय सिंह भी मौजूद थे।
मैच के समापन पर उपस्थित गिरिडीह सांसद और विधायक महतो के हाथों विजेता टीम ललपनियाँ टाइगर को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपए नगद, उप विजेता टीम ब्लैक ईगल टीटीपीएस ललपनियाँ को ट्रॉफी के साथ अस्सी हजार रुपए नगद, तीसरे स्थान पर रहे अम्बेडकर क्लब होसिर तथा चौथे स्थान प्राप्त प्रिया बगान तेनुघाट की टीमों को 40- 40 हज़ार नगद इनाम प्रदान किया गया।
आयोजित मैच में मैन ऑफ टूर्नामेंट और बेस्ट गोलकीपर के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर आजसू नेता अमृत मुंडा, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, टिकैत महतो, संतोष कुमार महतो, कुलदीप प्रजापति, विपिन कुमार, मंजूर आलम, ज़ियारत अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, संदीप सिंह, मो जाहिद, बालदेव गोप, सरफराज अहमद, केदार यादव, अनील सिंह, बरियार महतो, मोहन यादव आदि उपस्थित थे।
वही आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के जुगनू यादव, अशोक कुमार, मो. जानी, गुलाम रब्बानी उर्फ नन्हे, बाबू मुंडा, अक्षय तुरी, विकास कुमार, ऐनुल हक, डब्ल्यु, दीपक यादव, रोहित यादव, श्याम तुरी, संतोष तापा, समीर, लखन यादव, उदघोषक अब्दुल रशीद उर्फ पिन्टू आदि की सराहनीय भूमिका रही।
218 total views, 1 views today