एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इस वर्ष बोकारो जिले के छात्रों ने दशवी और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी (DAV Public School Dhori) का 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेरमो कोयलांचल का नाम रौशन किया।
बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक का अहम भूमिका रहती है। जिसको देखते हुए जनता मजदूर संघ नेता विकास कुमार सिंह और धीरज पांडेय ने 29 जुलाई को डीएवी ढोरी के प्राचार्य एस कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया। नेताओं ने कहा कि छात्रों ने 10वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे बेरमों कोयलांचल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
ज्ञात हो कि, यहाँ कक्षा दसवीं में कुल 216 परीक्षार्थीं सम्मिलित हुए थे। जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया तथा 184 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
नैतिक कुमार अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राची कुमारी ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की। तृतीय स्थान पर साक्षी सिंह ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त की।
बताया गया कि कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में कुल 132 छात्रों ने भाग लिया। जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 126 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। विद्यालय के छात्र मनोज कुमार ने 95.40 अंकों के साथ विद्यालय टॉपर रहा।
आदिति कुमारी ने 94 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा विशाल कुमार एवं अक्षय कुमार ने 92.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही वाण्ज्यि संकाय में कुल 113 छात्रों ने भाग लिया। इसका भी परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमें 96 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। खुशी कुमारी 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अंकिता कुमारी 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा आयुशी किरण एवं जोया कौसर ने 91.60 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की शानदार सफलता से क्षेत्र में खुशहाली हैं। मौके पर जितेंद्र ठाकुर, रिंकू सिंह, रामलाल बीपी, नाजू ठाकुर, रमेश कुमार सतनामी, धर्मेंद्र सिंह, जय किशन आदि उपस्थित थे।
387 total views, 1 views today