पंद्रह हजार ग्रामीण मजदूरों को सदस्य बनाकर संगठन का विस्तार करेगी खेग्रामस-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District)) के हद में ताजपुर प्रखंड के सरसौना पंचायत के ददरी धनराज मुशहरी में एक सौ से अधिक महिला- पुरूष मजदूरों को सदस्य बनाकर 5 मई को खेग्रामस ने माहव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
अभियान का नेतृत्व खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भूमि, आवास, मनरेगा में काम, समानता, सम्मान, पेंशन आदि को केंद्र कर खेग्रामस ताजपुर में संघर्ष तेज करेगी। इसके लिए संगठन की सदस्यता को बढ़ाकर संगठन को गांव- पंचायत में मजबूत किया जाएगा।
नेताओं ने कहा कि मनरेगा में घड़ल्ले से ट्रेक्टर एवं जेसीबी (Tractor & JCB) का इस्तेमाल कर मजदूरों की हकमारी की जा रही है। इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि ताजपुर प्रखंड के अंदर तमाम खेत एवं ग्रामीण मजदूरों के गाँव- टोले में खेग्रामस का सदस्य बनाया जाएगा।
गुप्ता ने मजदूरों से आह्वान किया कि वे मजदूरों के प्रतिनिधि संगठन खेग्रामस का सदस्य बनें एवं बनाएं ताकि मजदूरों को एक झंडे एवं बैनर तले संगठित कर आंदोलन का शंखनाद किया जा सके। माले नेता ने कहा कि खेग्रामस ताजपुर में मशाला एवं एग्रो इंडस्ट्री (Agro Industry) लगाने को लेकर अभियान भी चलाएगी।
204 total views, 1 views today