माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने सदस्यता अभियान का किया नेतृत्व
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। देश के मजदूरों का प्रतिनिधि संगठन खेग्रामस को मजबूत करने की कवायद भाकपा माले ने समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड में शुरू कर दिया है।
उक्त प्रखंड में 15 हजार मजदूरों को खेग्रामस का सदस्य बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर बीते 7 मई से मोतीपुर वार्ड-13 में रात्रि सदस्यता अभियान भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने नेतृत्व में शुरू किया गया।
अभियान में माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, दिनेश प्रसाद सिंह, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया। इस दौरान सदस्यता के लिखित उद्देशिका का पाठ कर नये सदस्यों को विस्तार पूर्वक समझाते हुए खेग्रामस को घर- घर फैलाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए माले राज्य कमिटी (State Committee) सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि मजदूरों के हक- हूकूक को लेकर देश स्तर पर खेग्रामस सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों पर दमन- जुल्म के खिलाफ खेग्रामस मजदूर आंदोलन के अग्रीम पंक्ति में खडा़ रहकर संघर्ष संचालित करता रहा है इसे स्थानीय स्तर पर और मजबूत कर सरकार (Government) की मजदूर विरोधी एवं दमनकारी नीति के खिलाफ मजदूर हित को लेकर संघर्ष तेज करने की ओर बढ़ना चाहिए।
194 total views, 1 views today