प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट से सटे घरवाटांड़ पंचायत में चैती दुर्गा पूजा को लेकर 2 अप्रैल को कलश स्थापना दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दामोदर नदी से घरवाटांड़ गांव स्थित दुर्गा मंदिर तक हर्षोल्लास के साथ लगभग 251 युवतियो ने हिस्सा लिया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय रहिवासी चंद्रिका यादव, जीतेंद्र यादव, मंटू यादव, मानिक यादव, संतोष यादव, बिंदेश्वर यादव, पप्पू यादव, अनेश्वर यादव, बासुदेव यादव, दुलारचंद यादव, नेमचंद यादव आदि ने भी हिस्सा लेकर पूजा मंडली का उत्साह बर्धन किया। वहीं कोरोना के बाद पूजा को लेकर लोगों में अलग तरह का उत्साह देखा गया।
231 total views, 1 views today