प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ मेघाहातुबुरु इकाई के महामंत्री आफताब आलम ने बीते 13 जुलाई को बोकारो में सेल की झारखंड खान समूह के कार्यपालक निदेशक जयदेव दास गुप्ता से मुलाकात की। आलम ने उन्हें पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरु खदान व सेलकर्मियों की समस्याएं बताईं। उन्हें पदोन्नति सह नयी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।
आफताब आलम ने कार्यपालक निदेशक से सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में यथाशीघ्र स्त्री रोग, इएनटी, हड्डी रोग एवं शल्य चिकित्सक की बहाली और अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच परीक्षण से संबंधित मशीन व तकनीशियन, जीवन रक्षक दवाइयां, गंभीर मरीजों को अविलम्ब बडे़ अस्पतालों में रेफर करने आदि की मांग की।
आफताब ने भुवनेश्वर में एक ट्रांजिट हाउस की व्यवस्था, झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स की खदानों में मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए जल्द स्थानीय बेरोजगारों की बहाली की भी मांग की।
इस संबंध में आलम ने कहा कि आप खदान में रह चुके हैं। वहां की समस्त समस्याओं व स्थिति से भली भांति परिचित हैं। समस्या को हल करना कितना जरूरी है, आप बेहतर जानते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द सभी समस्याओं को दूर करेंगे।
230 total views, 1 views today