प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) मुक्ति मोर्चा पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो ज़ोन कमिटी की आवश्यक बैठक 29 जनवरी को देर शाम चलकरी दक्षिणी अंतर्गत कानीडीह में पार्टी के वरीय नेता बनबीर मिश्रा (Banabeer mishra) की अध्यक्षता (Presided over) में हुई। बैठक में चांदो जोन कमिटी को अधिक मजबुती प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। साथ ही आगामी 2 फरवरी को पार्टी की स्थापना दिवस अंगवाली दक्षिणी स्थित आईबी बंगला में मनाये जाने पर आम सहमति के साथ रणनीत तैयार की गई।
इस संबंध में जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने कहा कि चांदो जोन कमिटी को मजबूती प्रदान करके ही सभी पंचायत के लोगों को सरकार की हरेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है। मौके पर जोन के पदाधिकारी दिलीप मुर्मू, ललन सोनी, पानबाबू केवट, अजित मुर्मू, लालेश्वर टुडू, सरफराज अहमद आदि अनेको कार्यकर्तागण शामिल थे।
239 total views, 1 views today