मानदेय नही मिलने से जलसहिया ने बैठक में जताया विरोध
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में 8 अक्टूबर को जल सहिया कर्मियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जल सहिया कर्मियों ने बीते 37 माह से बकाया मानदेय राशि भुगतान को लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया।
इस संबंध में जल सहिया कर्मियों का कहना है कि इससे पहले झारखंड की रघुवर दास की सरकार ने हमलोगो को एक हजार रुपए प्रति माह मानदेय राशि भुगतान की बात कही थी। जिसे दिया भी गया था। कहा गया कि जब से सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से जल सहिया कर्मियों को न मानदेय दिया जा रहा है, ना ही कभी इस बारे में विचार किया जा रहा है।
कहा गया कि जल सहिया कर्मियों का ग्राम जल स्वच्छता मिशन में बड़ा योगदान रहा है। जल सहिया कर्मियों की मांग है कि बकायें मानदेय राशि की भुगतान किया जाय। साथ ही उन्हें स्थाई किया जाय और मानदेय राशि एक हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति माह किया जाए।
390 total views, 2 views today