प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। खनन क्षेत्र में सक्रिय इनमौसा का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महामंत्री पी एन मिश्रा एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते 5 जुलाई को कोल इंडिया के डायरेक्टर पर्सनल (डीपी) विनय रंजन से मिला।
भेंट के क्रम में मुख्य रूप से खानों की सुरक्षा एवं माइनिंग स्टाफ के निम्नलिखित समस्याओं से कार्मिक निदेशक को अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन पॉलिसी में सुधार लाने, आर एन मिश्रा कमेटी की अनुशंसा को लागू करने (जिसके तहत E-5 तक प्रमोशन का प्रावधान) आदि शामिल है।
साथ हि भेंट में माइनिंग स्टाफ (Mining Staff) के प्रमोशन के लिए बनाए गए कैडर स्कीम में बदलाव लाने, समयबद्ध प्रमोशन देने, कोल इंडिया की सभी समितियों में इनमौसा का प्रतिनिधित्व देने, सीसीएल के माइनिंग स्टाफ को 1 जुलाई 2016 से चार्ज अलाउंस का एरियर का फुल बेसिक पर भुगतान करने आदि मांग शामिल है।
उपरोक्त मांगों के संबंध में निदेशक कार्मिक कोल इंडिया (Coal India) ने आश्वासन दिया कि आगामी 20 जुलाई के बाद किसी भी दिन इनमौसा के साथ औपचारिक बैठक कर समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से बीसीसीएल (BCCL) के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कनौजिया, ईसीएल से डिविजनल सचिव सुखेंन चौधरी, उपाध्यक्ष समीर चक्रवर्ती, सीसीएल से जयराम सिंह आदि उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today