अमलो परियोजना में इनमोसा की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो(बोकारो)। इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) द्वारा एक जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अमलो परियोजना के 12 नम्बर पिट ऑफिस (Pit Office) में बैठक किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो और संचालन अमलो परियोजना सचिव जयराम सिंह ने किया।

बैठक में सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। कहा गया कि एक ही हॉल रोड में हैवी वेहिकल और पैदल कामगार चलते है। जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। खदान में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था नही है। मैनेजर, ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार की कमी से सुरक्षा की अनदेखी कोलियरियों में हो रही है।

बैठक में यूनियन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिन माइनिंग स्टाफ का क्वार्टर नहीं है, उनको प्रबंधन से आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया। कुछ लोगों ने कमिटि विस्तार करने की मांग को रखा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो और सचिव जयराम सिंह ने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग स्टाफ की अहम भूमिका होती है, फिर भी उनके सुविधाओं में अनदेखी की जाती है। कंपनी के नियम अनुसार समय पर पदोन्नति नहीं दी जाती है।

कहा गया कि सभी मुद्दों को क्षेत्रिय प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा और निराकरण का प्रयास किया जाएगा। कहा गया कि एसडीओसीएम (SDOCM) की घटना की पुनरावृत्ति अमलो मे ना हो, इसका काम करते समय पुरा घ्यान रखा जाय। जल्द कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा।

मौके पर ए के सरकार, सुदर्शन सेन, शशांक शेखर, जयराम सिंह, अरविंद कुजूर, आनंद विश्वकर्मा, श्रीराम कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह, राज किशोर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, राजेश पांडेय, रविंद्र कुमार, विनोद सिंह, अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, ऋषिकेश प्रसाद, सुमन कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार, उदय सिंह, विष्णुदत, राज कुमार मिश्रा, जगदीश बाउरी, रविंद्र मंडल, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *