प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। किशोरी कुपोषण की रोकथाम को लेकर जागरूकता के लिए 21 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बहादुरपुर में सहयोगिनी संस्था सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में सहायक ट्रस्ट मुंबई के प्रमोद सिंदे, ऋचा नौला एवं सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कसमार प्रखंड के 15 गाँव से आयी किशोरियों एवं महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए किचन गार्डन विकसित करने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक ने बताया कि देश की आधी आबादी महिलाओं एवं किशोरियों में कुपोषण की समस्या आम बात है।
इसलिए अपने घर में किचन गार्डन बनाकर हरी पत्तीदार साग सब्जी व अन्य मौसमी सब्जियों की खेती करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग को बढ़ावा देकर हम कुपोषण मुक्त एवं एनीमिया मुक्त गांव बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इस दौरान कुमारी किरण ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पोषण से संबंधित साग सब्जी एवं इसके फायदे को बताया। मौके पर किशोरियों ने समूह चर्चा एवं कुपोषण से संबंधित चित्रांकन भी किया।
मौके पर संस्था की कुमारी किरण, मंजू देवी, सूर्यमणि देवी, शेखर, अंजली सिंह, रोशनी परवीन, शाहिदा परवीन, रानी कुमारी, मुस्तरीन परवीन, रूपा कुमारी, सुनीता कुमारी, सरोज अड्डी, मुस्कान कुमारी, पुनम कुमारी, मंदाकिनी कुमारी, रुखसार परवीन, सानिया परवीन, नाजिया व अन्य किशोरियां उपस्थित थी।
217 total views, 1 views today