धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ में जमीन लुटेरों के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बीते 29 मार्च की देर शाम में आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, विष्णुगढ़ के चिकित्सा प्रभारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा अनशनकारी बेवी देवी को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया गया।
मौके पर सीओ ने अनशनकारी को कहा गया कि आपके साथ न्याय होगा। यह मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए हम लोग कोर्ट का आदेश आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। कोर्ट का आदेश जारी होते ही बना रहे अवैध तरीके से कार्य को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा।
मौके पर भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता सह मांडू विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, झामुमो नेता संजय प्रजापति, राजू श्रीवास्तव एवं अन्य काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति में आश्वासन के बाद अनशन की समाप्ति किया गया।
229 total views, 1 views today