एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वर्गीय जगदीश सिंह की स्मृति में 18 मई को उनके पुत्र सीसीएल कर्मी सतपाल सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं समाज के प्रबुद्ध जन की उपस्थिति में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। उक्त प्याऊ का उद्घाटन बोकारो जिला के हद में फुसरो पुराना सब्जी मंडी के समीप किया गया। इस अवसर पर राहगीरों को गुड़-चना खिलाने के साथ ठंडा पेयजल भी पिलाया गया।
प्याऊ का उद्घाटन करते हुए श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि आज सतपाल सिंह जैसे नेकदिल इंसानों की समाज को जरूरत है, जो भीड़भाड़ वाले जरूरी स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर सके। उन्होंने कहा कि प्याऊ का शुभारंभ होने से आसपास के दुकानदारों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालको, सब्जी विक्रेता एवं राहगीरों को जल संकट से निजात मिलेगी तथा उनकी प्यास बुझेगी।
समाजसेवी व् सीसीएल कर्मी सतपाल सिंह ने इस अवसर पर अपने पिता स्वर्गीय जगदीश सिंह की स्मृति को ताजा करते हुए कहा कि समय-समय पर पिता की स्मृति में रहिवासियों को जरूरत के अनुकूल सेवा देते रहेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रसिद्ध व्यवसायी राम अवतार कारिवाल, कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा फुसरो मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद रिंकू सिंह, श्रमिक नेता शिवनंदन चौहान व गणेश मल्लाह सहित लक्षु सिंह, ललन रवानी, अमरजीत उर्फ छोटू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
370 total views, 1 views today