स्वास्थ्य सुविधाओं की एक-एक कड़ी को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता-मंत्री
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन द्वारा 15 जनवरी को सीएसआर मद से निर्मित अनुमंडल अस्पताल मधुपुर परिसर में 83 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उद्घघाटन किया गया।
इस दौरान मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर व ओमिक्रोन के रोकथाम में कारगर होगा। साथ हीं मधुपुर अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह प्लांट मील का पत्थर साबित होगा।
मंत्री हसन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) की अगुवाई में राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर और सुदृढ़ करने का करने का कार्य कर रही है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर अभी भी हमें सावधान और कोविड नियमों का अनुपालन करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि आज मधुपुर अनुमंडल वासियों के लिए ये ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है, जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी।
ऐसे में अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में ऑक्सीजन प्लांट का लगना कोविड के मरीजों हेतु किसी सौगात से कम नही है। अब ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से मरीजो को उनके बेड तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं।
मंत्री हसन ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में 83 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से 50 बेड तक कोविड के मरीजों को उनके बेड तक आसानी से ऑक्सीजन पहुँचाया जा सकता है।
इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन द्वारा जानकारी दी गई कि बहुत जल्द मधुपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में चिल्ड्रन हॉस्पिटल खोला जाएगा। इस हेतु अस्पताल परिसर में ही जगह का चयन किया जा चुका है। जल्द ही इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाल अस्पताल के खुल जाने से गरीब परिवार के बच्चों के इलाज में काफी सुविधा होगी। साथ ही आने वाले दिनों में गरीब परिवार के बच्चों को अब इलाज हेतु बाहर जाने की आवश्यकता नही होगी।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित चाइल्ड स्पेशलिस्ट (Trained child specialist) के माध्यम से छोटे बच्चों को मधुपुर में ही मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा। उपरोक्त बाल अस्पताल के निर्माण हेतु मंत्री द्वारा अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर सौरव भुवनिया, देवघर जिला सिविल सर्जन डॉ सी के शाही, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार सिंह, अंचलाधिकारी मधुपुर परमेश्वर कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी अनंत कुमार झा, आदि।
मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद, कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल खान एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today