प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो (Bokaro) अरविंद कुजूर के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में 13 मार्च को छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब व् जावा महुआ बरामद किया गया। बरामद सामग्री को उत्पाद विभाग द्वारा मौके पर हीं नष्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना (Peterwar Police station) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के राजाटांड़ एवं पिछरी दक्षिणी पंचायत के बिरहोरबेडा के निकट खांजो नदी किनारे 13 मार्च को अपराह्न अवैध महुवा शराब के अड्डों पर औचक छापेमारी कर 120 लीटर अवैध चुलाई महुवा शराब जब्त किया गया।
इस क्रम में 2500 केजी से अधिक प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। साथ ही लगभग 12 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
इस संबंध में जिला उत्पाद निरीक्षक तिवारी ने बताया कि आगामी होली त्योहार के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई, जो अभी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवैध धंधे में संलिप्त फरार धंधेबाजों को बहुत जल्द चिन्हित कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।
ज्ञात हो कि उक्त टोला में लंबे समय से यहां की आधी से अधिक आबादी अवैध शराब चुलाई के धंधे में लिप्त हैं। इनमे से अधिकतर काफी मालदार बने हुए हैं। आज की छापेमारी में गृह रक्षा बल के सशस्त्र जवान एवं उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त जिला सशस्त्र-बल के जवान शामिल थे।
134 total views, 1 views today